गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास तुलसीपुर गाज़ीपुर में राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कोलकाता से आये हुए सिल्वान प्लाई के अधिष्ठाता एवं संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि समाज के निर्धन एवं कुशाग्र बुद्धि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हमारा समाज अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया की अपनी आय का जितना सहयोग हो सके उसे करने में चूकें नहीं क्योंकि हमें देश को खड़ा करना है, समाज को खड़ा करना है , संस्था के संरक्षक डॉ राजकुमार सिंह गौतम ने कहा की समाज में अति निर्धन परिवार की लड़कियों की शादी हेतु एवं इस तरह की शिक्षा में सहयोग की भावना जो न्यास की तरफ से जताई गई है उसमें हम किसी भी क्षण पीछे नहीं हटेंगे एवं तन मन धन से अपना सहयोग देते रहेंगे । सभा के संयोजक नरेंद्र नाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अच्छे विद्यालय प्रबंधकों से न्यास के लोग जाकर मिलेंगे एवं मेधावी तथा अति गरीब बच्चों की फीस माफी भी अर्ध रूप से विद्यालय की तरफ कराने का प्रयास करेंगे एवं आधी फीस न्यास द्वारा चयनित बच्चों के विद्यालय के खाते में भेज दी जाएगी। कासिमाबाद से आए हुए प्रखर वक्ता एवं समाजसेवी राजेश सिंह ने भी समाज के लिए किए जाने वाले प्रयासों में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अपनी हामी भरी एवं कहा कि न्यास ने इतने अच्छे कार्यों को बाबू जयप्रकाश सिंह जी की अध्यक्षता में जो शुरुआत किया है उसमें हम पीछे नहीं रहेंगे और समाज के सभी समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं से हम यह प्रयास करेंगे कि न्यास के इन अच्छे कार्यों में जुड़े और न्यास भविष्य में अधिक से अधिक बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में आर्थिक रूप से मददगार साबित हो सके। न्यास के आज की सभा के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह जी ने कहा की करमपुर स्टेडियम में जिस तरह से स्टेडियम के विद्यार्थियों ने पैरा ओलंपिक में अपनी क्षमता और कार्य कुशलता दिखाई और आज गाजीपुर का नाम करमपुर स्टेडियम के माध्यम से की याद स्वरूप सूर्य की तरह चमक रहा है, बाबू तेजू सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा की गाजीपुर के बच्चों को आज पैरा ओलंपिक में भेजने के लिएमेघबरन स्टेडियम अकादमी ने जो कार्य किया है वह एक दूरदर्शी एवं गहरी सोच का परिणाम है। जिसनेआज गाजीपुर को दुनिया के नक्शे में विशेष स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने न्यास के महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह को एवं न्यास कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को यह जिम्मेदारी दी कि समाज के सहयोग के लिए न्यास की जो भी कार्य योजनाएं चलाई जाएगी उसमें सर्वदा आप सभी के सहयोग के लिए तत्पर हूं और मैं इंतजार करूंगा कि आप लोग मुझे किस तरह का सहयोग चाहते हैं मैं अवश्य पूरा करने का प्रयास करूंगा। मुख्य अतिथि के हाथों सभा मे उपस्थित 11 बच्चों की छात्रवृत्ति योजना हेतु बच्चों की उपस्थिति में कोषाध्यक्ष जी को संस्था का चेक प्रदान किया गया।सभा में प्रमुख रूप से बृजभान सिंह बघेल रामप्यारे सिंह पारस सिंह पूर्व प्राचार्य लल्लन सिंह राजकुमार सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा युवा शशिकांत सिंह अजीत सिंह लक्ष्मण सिंह तारकेश्वर सिंह सिंघम पशुपतिनाथ सिंह कपिल देव सिंह शतुन सिंह डॉक्टर स्वतंत्र सिंह राज नारायण सिंह शमशेर सिंह तारकेश्वर सिंघम राम अलम सिंह मोहन सिंह एवं जगदीश सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे। सभा का मंच संचालन संस्था के महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …