गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया अंडर 19 वर्ग की महिला खिलाडियों का कमला क्लब में हाल ही में हुए राज्य स्तरीय ट्रायल में गाजीपुर मंडल की गाजीपुर निवासिनी रिदिमा यादव का चयन किया गया है| उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित सभी खिलाडियों के लिए आगामी 08 तथा 10 सितम्बर को कमला क्लब कानपुर अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया है| इस शिविर के दौरान इन खिलाडियों का भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बी.सी.सी.आई.)स्तर के आगामी सत्र हेतु पंजीकरण भी किया जायेगा| उन्होंने निर्देशित किया कि 07 सितम्बर 2024 को सायं 06:00 बजे तक कमला क्लब कानपुर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें| भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड स्तर के आगामी सत्र हेतु पंजीकरण हेतु मूल आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र साथ में अवश्य लेकर जाएँ तथा अनुशासन में रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करें| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने जी.डी.सी.ए. के समस्त अधिकारियों के तरफ से रिदिमा और उनके परिवार को बधाई दी| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रिदिमा का चयन होना हर्ष व उल्लास का विषय है जो कि गाजीपुर मंडल के साथ-साथ पूर्वांचल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए नए आयाम की शुरुआत है| उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक राजीव शुक्ल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टीकोण के कारण ही आज अंडर 19 वर्ग में गाजीपुर की बालिका का चयन हुआ है| गाजीपुर जनपद के ज़मानिया क्षेत्र की मूल निवासी रिदिमा के पिता मनोज कुमार सिंह यादव ने बताया कि निःसंदेह उनकी पुत्री का चयन किया जाना गर्व की बात है| उनके चयन होने के पीछे शुरू से ही गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की अहम् भूमिका रही है जिनके कुशल मार्गदर्शन में आज यह उपलब्धि मिली है|
Home / खेल / रिदिमा यादव ने गाजीपुर का नाम किया रौशन, अंडर 19 बालिका वर्ग राज्य स्तरीय क्रिकेट ट्रायल में हुआ चयन, बंटी सिंह का प्रयास सफल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …