गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के बसंतचक गांव निवासी प्रदीप कुशवाहा थाईलैंड में फिरौती के लिए अपहरण होने के बाद घर लॊटने पर परिवार सहित पूरे गांव में जश्न का माहौल है। वही दूसरी तरफ प्रदीप ने जो आपबीती बतायी वह चौंकाने वाले है। जो जांच का विषय है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की किन परिस्थितियों मे उसे रखा गया क्या क्या यातनाएं दी गयी। अपहरणकर्ताओं के तार कहां तक जुड़े है। सोमवार को देर रात्रि समाजवादी पार्टी के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के सासंद बाबू सिंह कुशवाहा उनके गांव बसंतचक जाकर हाल चाल पूछा तो प्रदीप ने पूरे घटना चक्र को बताया कि वह किन परिस्थितियों में कैसे परिवार के बीच सही सलामत पहुंचा। साथ में जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष रंगजी कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा, शिवमूरत कुशवाहा, अवधॆश मॊर्य, राजकुमार कुशवाहा पार्टी के जिला संरक्षक योगेन्द्र कुशवाहा सहित जनपद के विभीन्न अंचलो से आये हुए सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / थाईंलैंड के अपहरणकर्ताओं के चंगुल से वापस आए प्रदीप कुशवाहा से मिले सांसद बाबू सिंह कुशवाहा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …