Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: भव्य गंगा आरती के आयोजन में जुटे हजारों श्रद्धालु

गाजीपुर: भव्य गंगा आरती के आयोजन में जुटे हजारों श्रद्धालु

गाज़ीपुर! मोक्षदायिनी मां गंगा फाउंडेशन, द्वारा स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दिनांक 2 सितंबर को चीतनाथ गंगा घाट पर सांयकाल सात बजे से वाराणसी से आए ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की आरती का आयोजन संपन्न हुआ, फाउंडेशन के सदस्य मयंक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी कार्यकर्ता गण प्रत्येक सोमवार को इस आरती का आयोजन करते हैं जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर वर्ग से उपस्थित रहते हैं, इसका उद्देश्य गंगा नदी की महिमा और धार्मिक महत्व को बढ़ाना होता है, गंगा आरती एक धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें गंगा नदी की पूजा और आराधना की जाती है, यह आरती सांयकाल सात बजे होती है और इसमें भव्य दीपों, मंत्रों और संगीत का विशेष योगदान होता है, इस आरती के दौरान पुजारी और यजमान पारंपरिक वस्त्र धारण करते हैं और विशेष प्रकार के दीपक जलाकर गंगा माता की आराधना करते हैं, गंगा आरती का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत बड़ा है, यह न केवल गंगा नदी की महिमा का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत उदाहरण भी है। चीतनाथ घाट पर होने वाली आरती को देखने के लिए दूर सुदूर क्षेत्रों से लोग आते हैं और इस अद्भुत दृश्य का आनंद लेते हैं।इस अवसर पर फाउंडेशन के  अध्यक्ष-नितिन आनन्द अग्रहरी, श्रीं राजेश कुमार शर्मा, स्वप्निल राय, सचिव डाक्टर जगदीश प्रसाद वर्मा, व्यवस्थापक शंकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष- लक्ष्मीकांत मिश्रा, प्रबंधक -मयंक तिवारी, उप प्रबंधक-विवेक गुप्ता, सौरभ तिवारी, प्रशांत गोयल, आमित वागिश, ओमप्रकाश तिवारी (बच्चा तिवारी), रास बिहारी राय, पंकज यादव, टिंकू केसरी, विशाल चौरसिया, निखिल गुप्ता, यशवंत राय आदि के साथ गाजीपुर के सैकड़ों सभ्रांत नागरिक जन उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …