गाजीपुर। 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी में प्रचलित 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अन्तरवाहिनी कुस्ती क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के तीसरे दिन खिलाड़ियों में खूब उत्साह देखने को मिला। 70 केजी भार वर्ग बाक्सिंग प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ी आरक्षी अनमोल सिंह ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में 55 केजी भार वर्ग में 20वीं वाहिनी के राजन यादव, 60 केजी में अंगद यादव,63 में अनिकेत, 67 में रामनयन, 72 में विक्रांत, 77 में अभिषेक 82 में कौशल, 87 में सुनील यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि 97 केजी भार वर्ग में 42वीं वाहिनी के हरेंद्र व 130 केजी में शुभम मौर्य ने प्रथम स्थान हासिल किया। आयोजन सचिव पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के निर्देशन में चल रही यह प्रतियोगिता आज प्रातः सहायक सेनानायक श्री नरेश सिंह यादव द्वारा प्रतियोगी खिलाड़ियों के साथ मिलकर सीसी ब्रजेश राय व बदन यादव की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक शुरू कराई गई। टीम प्रबंधन में टीम कोच पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह, से0नि0 मु0आ0 कवीन्द्र सिंह, वाहिनी चिकित्साधिकारी डॉ अतुल सिंह, चीफ फार्मासिस्ट बिजेंद्र सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट विनय पाल, अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, गोपाल जी दूबे सूबेदार मेजर व वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवम् बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के अनमोल सिंह 70 केजी भार वर्ग बाक्सिंग में प्रथम स्थान हासिल कर बने चैंपियन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …