Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दिलदारनगर उपकेंद्र पर गिरी आकाशीय बिजली, ट्राली ब्लास्टी, विद्युत आपूर्ति ठप

दिलदारनगर उपकेंद्र पर गिरी आकाशीय बिजली, ट्राली ब्लास्टी, विद्युत आपूर्ति ठप

गाजीपुर। तेज बारिश एवम आकाशीय बिजली से उपकेंद्र दिलदारनगर की पचोखर फीडर की ट्राली ब्लास्ट हो गई है जिसमे इस फीडर पर लगभग 4200 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप के लिए झेलना पड़ेगा वही अवर अभियंता तपस कुमार ने बताया कि तेज बारिश एवम आकाशीय बिजली से उपकेंद्र दिलदारनगर पर कंट्रोल रूम में बिजली गिरा जिसमे पचोखर फीडर की कंट्रोलर बॉक्स में अचानक ब्लास्ट हो गया जिसमे ड्यूटी में तैनात कुछ लोगो को भी करेंट का झटका लगा था फिलहाल विद्युत कर्मी सुरक्षित है वही पचोखर फीडर की ट्राली पूरी तरह जल गई है जिसमे तत्काल कार्य चालू कराया गया है जल्द ही ट्राली का मरम्मत कराकर जल्द से जल्द पचोखर फीडर के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति दी जाएगी तब तक इस फीडर के उपभोक्ता शांति बनाए रखे कार्य प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है असुविधा के लिए खेद है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर गाजीपुर के व्‍यापारी हुए सम्‍मानित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर …