Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बिजली विभाग के अथक प्रयास से 5 एमवीए का लगा ट्रांसफार्मर किया गया चालू

बिजली विभाग के अथक प्रयास से 5 एमवीए का लगा ट्रांसफार्मर किया गया चालू

गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत चितरकोंनी पावर हाउस पर बहुत दिनो से क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की मुख्यमंत्री एवम ऊर्जा मंत्री से हो रही थी मांग जो उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए शासन स्तर से लगाया गया ट्रांसफार्मर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के बाद विभागीय अधिकारी राजस्व वसूली पर देंगे जोर,होगी विद्युत चोरी के खिलाफ एफआइआर, की जाएगी कठोरतम कार्यवाही। क्षेत्र के अवर अभियंता तपस कुमार ने दी जानकारी जिसका अभी तक कनेक्शन नहीं है तत्काल अपना करवा ले कनेक्शन, वही जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है तो तत्काल कर ले जमा,नही तो होगी विविध कार्यवाही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर गाजीपुर के व्‍यापारी हुए सम्‍मानित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर …