गाजीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस के अवसर पर लखनऊ में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय वर्कशाप प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, गाजीपुर की अध्यक्षता में राइफल क्लब, गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। बैठक में उद्यमी संगठन के अध्यक्ष/व्यापार मण्डल के अध्यक्ष/निवेशक/उद्यमी आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग में संचालित योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा, तकनीकी उन्नयन योजना, प्लेज पार्क, रैम्प योजना एवं एम0एस0एमई0 नीति-2022 का विस्तृत जानकारी दी गयी एवं उद्यमियों से अपील की गयी कि अपना-अपना सुझाव दें, जिससे योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं के निस्तारण सम्बन्धित से कराया जाय। उद्यमियों द्वारा बैंक के उपस्थित अधिकारी से अपनी समस्याओं को बताते हुए अपेक्षित सहयोग करने एवं समस्याओं को निस्तारित करने का विचार रखा गया, जिसपर बैंक के अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि आ रही समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। तत्पश्चात् कार्यशाल समाप्ति की घोषणा की गयी।
Home / ग़ाज़ीपुर / अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर प्रवीण मौर्य ने उद्यमियों को योजनाओं के बारे में दी जानकारी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …