Breaking News
Home / अपराध / चकरोड के‍ विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को गोली मारकर की हत्या

चकरोड के‍ विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को गोली मारकर की हत्या

गाजीपुर। कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत घटारो गांव में आज सुबह करीब 6 विमलेश चौहान पुत्र शंकर चौहान 21 वर्ष की उनके भतीजे ने दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी। अपने घर के सामने बने चक रोड पर विमलेश आज सुबह मिट्टी डाल रहा था की उनके पाट्टीदार बिंदु देवी पत्नी इंद्रदेव ने अपने बेटे को ललकारते हुए कहा कि घर के अंदर से कट्टा लेकर आओ और इसे यही मार कर सुला दो जिस पर विमलेश का भतीजा बिट्टू पुत्र इंद्रदेव 20 वर्ष दौड़कर घर के अंदर से कट्टा लेकर आया यह देकर विमलेश की भाभी बगल में मशीन पर बर्तन धो रही थी वह दौड़कर बिट्टू को पकड़ने लगी जिस पर बिट्टू के भाई पिंटू ने पकड़ लिया और उसके सिर पर कट्टे की बट से वार किया जिसे उसका सर फट गया और वह वहीं गिर गई इतने में बिट्टू की बहनों ने आकर विमलेश को पकड़ लिया और बिट्टू ने विमलेश की कनपटी से सटाकर फायर कर दिया जिससे मौके पर ही विमलेश चौहान की मौत हो गई मौत के बाद बिट्टू के घर के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव मौके पर पहुंचते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी सूचना मिलते ही अगल-बगल के सभी थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई विमलेश की भाभी सुनीता ने बताया कि पिछले 4 महीने से इस चकरोड का विवाद चल रहा था जिसे लेकर कई बार भुडकुंडा थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज यह घटना घटी। मृतक की भाभी सुनीता देवी ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से कहा लेकिन उन्होंने विपक्षी का साथ देते हुए कहा कि तुम लोग सही हो जो करना हो करो जो होगा वह देखा जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और दुल्लहपुर सादात,शादियाबाद, बहरियाबाद,बिरनो की पुलिस फोर्स एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा बलराम, उप जिलाधिकारी जखनिया कमलेश सिंह एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रास्‍ते के विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को गोली मारी है। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्‍त कार्रवाई की जायेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर: जागरुकता से बीमारी और असाध्‍य रोगों से बचा जा सकता है – डा. एन नंदनी अश्विनी

गाजीपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेडिकल संस्‍थान गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर के …