Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मतदान करीए, सिनेमा के टिकट और ब्यूटी पार्लर में पाइए भारी छूट- डीएम गाजीपुर

मतदान करीए, सिनेमा के टिकट और ब्यूटी पार्लर में पाइए भारी छूट- डीएम गाजीपुर

गाजीपुर। चुनाव का पर्व देश का गर्व ‘‘जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अनोखी पहल‘‘  जनपद जनपदवासियों के लिए दिनांक 02 जून, 04 जून, 2024 तक। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपवासियों को सूचित किया है कि 01 जून मतदान दिवस के अवसर पर मतदान करे और एन0वाई0 सुहासिनी गाजीपुर एवं ए0वी0 स्टार सिनेमा वी-मार्ट गाजीपुर में सिनेमा टिकट पर 25 प्रतिशत छूट पाये इसके साथ ही शाजिद इकबाल एण्ड व्यूटी सैलुन नियर वी-मार्ट गाजीपुर में ब्यूटी पार्लर एवं सैलोन द्वारा 30 प्रतिशत की छूट पाये। छूट पाने के लिए मतदान में प्रयोग अमिट स्याही दिखा कर छूट का लाभ ले सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जायसवाल TVS, गाजीपुर में 18 जून को होगी TVS IQUBE के 2 नए मॉडल की लॉन्चिंग

गाजीपुर। देश की अग्रणी टू व्हीलर कंपनी TVS, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते …