Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मानव जीवन क्षणभंगूर है, आज मिला है कल मिलेगा या नही इसकी कोई गारंटी नहीं- स्वामी अमरेश्वरानन्द

मानव जीवन क्षणभंगूर है, आज मिला है कल मिलेगा या नही इसकी कोई गारंटी नहीं- स्वामी अमरेश्वरानन्द

गाजीपुर। देवकली मे आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को प्रवचन करते हुए सदगुरु आशुतोष महाराज के कृपा पात्र शिष्य स्वामी अमरेश्वरानन्द जी महाराज ने  कहा कि यह मानव जीवन क्षणभंगूर हॆ आज मिला हे कल मिलेगा या नही इसकी कोई गारंटी नही हॆ।संत इस धराधाम पर अपनी इच्छा से नही आते हॆ वह परमात्मा का भेजा हुआ दूत हॆ जो चुनी हुई आत्माऒं को इक्ठ्ठा करके उपदेश देता हॆ।वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त होता हॆ ।जीव व परमात्मा के वीच सेतु का काम करता हॆ। श्री स्वामी जी ने कहा जीव इस धराधाम पर क्यों आया हॆ क्या कर रहा हॆ इस धराधाम पर आने का क्या उदेश्य हॆ।अपने उदेश्य को भूल बॆठा हॆ जो समस्त दुः खों का मूल कारण हॆ।कमल की जङे पानी मे रहता हॆ परन्तु उसका फूल सदॆव ऊपर रहता हॆ उसी प्रकार माया रुपी संसार मे रहते हुए अलग रहना चाहिए।परमात्मा कहीं बाहर नही वह हमारे अंदर मॊजूद हॆ जिसे सच्चा सदगुरु ही दिखा सकता हॆ।उसे प्राप्त करने के लिए किसी विशेष वेष भूषा,व वाहरी आंडम्बर की जरुरत नही पङता हॆ।इन आखों से भी नही देखा जा सकता हॆ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सपना तिवारी ,अनिल तिवारी,प्रभुनाथ पाण्डेय,रामनरेश मॊर्य,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,अर्जुन पाण्डेय,त्रिलोकी गुप्ता,दयाराम गुप्ता,संजय श्रीवास्तव,प्रेमशंकर सिंह,रामवृक्ष व रामलाल मॊर्य आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी ने किया।प्रवचन रांत्रि 6 बजे से 9 बजे के बीच आयोजित हॆ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एसपी ने किया चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना करण्डा में तैनात मुख्य आरक्षी आशुतोष पाण्डेय PNO …