गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व थाना जमानिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को 01 किलो 140 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ रूपये है) के साथ गायघाट मोड़ के पास से समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया । हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले गिरफ्तारशुदा उपरोक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग पिछले कुछ समय से हेरोइन तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। हमारा मुख्य सरगना रामानन्द यादव निवासी ग्राम- सोनहरिया थाना जमानियां है, जिसे पिछले महीने यू0पी0 एसटीएफ ने वाराणसी से पकड़कर नागालैण्ड पुलिस को सौंपा था, जो अभी जेल में है । अधिक पैसा कमाने के लालच में हम लोग अन्य राज्यों से तस्करी कर लाने वाले लोगों से यहाँ पर खरीद कर उसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों को ऊँचे दामों पर विक्रय कर मिलने वाले पैसों को आपस में बाँट लेते हैं और उसी पैसे से अपने परिवार का भरण-पोषण व अपने शौक पूरे करते हैं।
गिऱफ्तारशुदा अभिय़ुक्तगण का नाम- पता व आपराधिक इतिहास
दीपक यादव पुत्र सुभाष सिंह यादव निवासी शेरपुर फुल्ली थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 40 वर्ष
1 .मु0अ0सं0-96/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
ओमकार राय पुत्र स्व0 नगीना राय निवासी बेटावर थाना जमानियां,जनपद गाजीपुर उम्र करीब 53 वर्ष
1 .मु0अ0सं0-105/2000 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
2 .मु0अ0सं0-96/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
बरामदगी का विवरण-
- 01 किलो 140 ग्राम हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 02 करोड़ रु0)
- 01 अदद दो पहिया वाहन संख्या UP61AQ9597