गाजीपुर। खानपुर क्षेत्र के गजाधरपुर में गैस सिलेंडर में आग लगने से चालीस वर्षीय महिला बुरी तरह से झुलस गई वही घर मे मौजूद एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी जलकर ख़ाक हो गई।आनन फानन में परिजनों ने घायल महिला को औड़िहार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उसका ईलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गजाधरपुर निवासिनी पुष्पा यादव (40) पत्नी अरविंद यादव सुबह करीब नौ बजे अपने रसोईघर में खाना बना रही थी कि तभी उनके गैस सिलेंडर से रिसाव होने लगा जब तक उनको समझ आता कि तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गयी।आनन फानन में पुष्पा ने शोर मचाना शुरू किया और इतने में घर मे मौजूद परिजनों ने किसी तरह सिलेंडर को रसोईघर से बाहर निकाला लेकिन तब तक सिलेंडर में आग तेज होने के कारण बगल में खड़ी एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी जलकर खाक हो गई।वही आग बुझाने में लगी पुष्पा भी आग के चपेट में आने से झुलस गई।वही पड़ोसियों के सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज सिधौना फूलचंद पांडेय ने परिजनों की मदद से सिलेंडर को बाहर पानी के गड्ढे में फेकवाया जिससे बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया।वही परिजनों ने घायल पुष्पा को औड़िहार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उसका इलाज चल रहा है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …