Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ईद त्यौहार के तैयारी में लगे ग्रामीण अंचल के मुस्लिम समुदाय

ईद त्यौहार के तैयारी में लगे ग्रामीण अंचल के मुस्लिम समुदाय

गाजीपुर। रमजान समाप्ति की ओर अग्रसर है और मुस्लिम समुदाय के लोगो के ईद के तेहवार की तैयारी में लगे रहने की वजह से बाजार में चहल पहल है। नंदगंज बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख कर दिन में खरीदारी कर रहे है। हर कोई कपड़े, जूते चप्पल और सेवई कि खरीदारी करने में लगा हुआ है। वही  औरते अपने लिए नए नए डिजाइन के शूट दुकानदारों से खरीद रही है। वही लड़कों में कुर्ता और पैंट का क्रेज आज भी बरकरार है। ईद मुसलमानों का सब से बड़ा त्योहार होने के वजह से भी आस पास के गांव सम्मनपुर, मुस्लिमपुर, कुर्बान सराय, सौरम, कुसमी खुर्द, नैसारा, पहाड़पुर, पचारा, मऊपारा, सिरगिथा, पिपरही आदि गांव के लोग कि स्थानीय  बाजार नंदगंज होने की  वजह से बाजार में रौनक ही रौनक दिख रही है। कही लोग कपड़े तो कही औरते चूड़ी कंगन खरीदती हुई दिख रही है ।इस तेहवार पर महंगाई का असर नही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …