गाजीपुर। रमजान समाप्ति की ओर अग्रसर है और मुस्लिम समुदाय के लोगो के ईद के तेहवार की तैयारी में लगे रहने की वजह से बाजार में चहल पहल है। नंदगंज बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख कर दिन में खरीदारी कर रहे है। हर कोई कपड़े, जूते चप्पल और सेवई कि खरीदारी करने में लगा हुआ है। वही औरते अपने लिए नए नए डिजाइन के शूट दुकानदारों से खरीद रही है। वही लड़कों में कुर्ता और पैंट का क्रेज आज भी बरकरार है। ईद मुसलमानों का सब से बड़ा त्योहार होने के वजह से भी आस पास के गांव सम्मनपुर, मुस्लिमपुर, कुर्बान सराय, सौरम, कुसमी खुर्द, नैसारा, पहाड़पुर, पचारा, मऊपारा, सिरगिथा, पिपरही आदि गांव के लोग कि स्थानीय बाजार नंदगंज होने की वजह से बाजार में रौनक ही रौनक दिख रही है। कही लोग कपड़े तो कही औरते चूड़ी कंगन खरीदती हुई दिख रही है ।इस तेहवार पर महंगाई का असर नही है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …