Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

गाजीपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर सदर में गुरु बंदन छात्र अभिनंदन एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हर्षोउल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका गुलाबी राय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के द्वारा हुआ। सहायक अध्यापिका दमयंती यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में कक्षा 6 की छात्रा खुशी,नंदनी,कल्पना,शिवानी द्वारा सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के बच्चों ने रंग बिरंगे कार्ड द्वारा अपने सीनियर छात्रों को शुभ संदेश प्रेषित कर विदाई दिया। वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं वार्षिक  कला, निबंध, खेल कूद, उपस्थिति, अनुशासन, एम डी एम को प्रभावी ढंग से चलाने में सहयोग करना, रंगोली, श्यामपट्ट कार्य आदि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार के साथ प्रत्येक बच्चों को गुलाबी राय द्वारा टीशर्ट भेंट कर छात्र अभिनंदन किया। कहा कि बच्चें देश के भविष्य है पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता पिता के साथ गुरुओं का नाम रोशन करेंगे। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। वर्तमान समय मे छात्र -छात्राओं द्वारा पढ़ाई में मेहनत एवं लगन से  प्रयास करे। भावी जीवन मे इसकी उपयोगिता से वह सही दिशा में जाएंगे। प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने विद्यालय के उपलब्धियों एवं कायाकल्प को क्रमश: बताया। कहा कि आज के यह छात्र छात्राएं कल के देश के भावी नागरिक है शिक्षा के साथ साथ संस्कार एवं अनुशासन की सीख देना शिक्षकों का महत्वपूर्ण दायित्व है। माता -पिता के बाद बच्चो को विद्यालयों में उनके भावी जीवन की दिशा देने का कार्य हमे निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए। इन बच्चो में प्रतिभाए छुपी हुई है जिसे निखारने कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। छात्र संख्या से लेकर अन्य  व्यवस्थाओं में क्या क्या सुधार किए इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दिए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का सहयोग एवं विचार समय समय पर मिलता रहता है। जिससे विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कहा कि कक्षा 8 के बच्चों द्वारा  विद्यालय के प्रत्येक क्षेत्र में एक कदम आगे चलकर जो योगदान दिया है।उसको विद्यालय परिवार कभी भुला नही पाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका सुधा दूबे ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …