Breaking News
Home / खेल / 2024-25 के अंडर क्रिकेट 19 वर्ग में किया गया गाजीपुर, मऊ एवं बलिया टीम का गठन

2024-25 के अंडर क्रिकेट 19 वर्ग में किया गया गाजीपुर, मऊ एवं बलिया टीम का गठन

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जी.डी.सी.ए.) मैदान में दिनांक 28 मार्च 2024 को सम्पन्न हुए अंडर 19 ट्रायल में वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह द्वारा जनपद गाजीपुर के अधिक खिलाडियों के चयन होने के कारण आज उन्हें टीम रेड एवं टीम ब्लू में विभाजित कर पुनः ट्रायल मैच कराया गया | ट्रायल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन गाजीपुर अंडर 19 टीम के लिए किया गया | अंतिम रूप से गठित की गयी जनपद गाजीपुर, मऊ एवं बलिया की टीम के चयनित सभी खिलाडियों की सूची उनके चेस्ट नंबर के साथ निम्नवत है:

गाजीपुर अंडर 19 टीम : – दिव्यांश कुशवाह (47), सक्षम यादव (31), प्रशांत कुमार (170), विनीत चौहान (117), अंशुल कुमार यादव (176), राहुल कुमार (01), यशराज चतुवेर्दी (17), राजवर्धन सिंह (174), संदीप चौधरी (29), अजीत यादव (28), प्रखर सिंह (160), मोहम्मद अम्मार (02), सत्यम यादव (221), बृजेश (39), प्रीत राय (135) तथा चंदन यादव (21) |

जनपद मऊ के चयनित खिलाड़ी :- शिवांश सोमवंशी (149), रूद्र प्रताप सिंह (95), आयुष मिश्रा (130), रोहित कुमार (72), दिव्यांश गुप्ता (96), संजीत यादव (204), मुकेश यादव (132), गंभीर चौहान (124), अरफात खान (87), करण सिंह (207), राज सिंह (97), अभिषेक सिंह (112), कुलदीप सिंह चौहान (49), प्रदुमन यादव (152), हर्षित सिंह (54), विपिन यादव (70) एवं देवेन्द्र द्विवेदी (125) |

जनपद बलिया के चयनित खिलाड़ी :- सिंटू कुमार यादव (198), पवन कुमार सहनी (82), सुबोध कुमार कन्नौजिया (206), अमित यादव (167), युवराज सिंह (श्रीनेत) (102), वरुण कुमार (44), आर्यन सिंह (128), आकाश यादव (225), दिव्यांशु पाण्डेय (162), सन्नी यादव (6) तथा अभिषेक यादव (113)| ट्रायल मैच के बाद गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने अंतिम चरण पर गाजीपुर अंडर 19 टीम के लिए चयनित सभी चयनित खिलाडियों को बधाई दिया | इस अवसर पर जी.डी.सी.ए. अध्यक्ष शाश्वत सिंह के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी, रंजन सिंह, शहंशाह खान एवं स्पोर्ट्स ग्राउंड स्टाफ सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे|

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …