गाजीपुर। पंजाब नेशनल बैंक की नंदगंज शाखा का आज शनिवार को श्री गणेश लक्ष्मी पूजन विधि विधान से कर के आज शनिवार को 9.45 मिनट पर बैंक के ब्रांच मैनेजर रजत कुमार सोनी ने शुभारंभ किया गया। नंदगंज शादियाबाद मोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक खुल जाने से नंदगंज बाजार और आस पास के लोगो में खुशी है। पंजाब नेशनल बैंक नंदगंज के ब्रांच मैनेजर रजत कुमार सोनी ने बताया कि आज से श्री गणेश लक्ष्मी विधि विधान से पूजा करने के बाद बैंक में खाता खुलने लगा है । बाजार के कुछ व्यापारियों ने खाता भी खुलवाया है । ब्रांच मैनेजर रजत कुमार सोनी ने खाताधारकों की सुविधा को देखते हुए बताया कि हमारी शाखा सैदपुर ,गाज़ीपुर में थी लेकिन नंदगंज बाजार में न होने के कारण खाताधारकों को परेशानी होती थी। इसे देखते हुए बैंक के बड़े अधिकारियों ने नंदगंज बाजार में पंजाब नेशनल बैंक कि नीव रखी है। बैंक खोलने का एक उद्देश्य यह भी है कि कोई भी कठिनाइयों का सामना हमारे खाता धारकों को न करना पड़े ।आगे उन्होंने बताया कि बैंक के द्वारा जो भी सुविधा है वो सारी सुविधा खाताधारकों को दी जाएगी ।ओसाथ ही बैंक कि जानकारी भी खाताधारकों से सांझा की जाएगी जिस से खाताधारको को परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैंक के शाखा प्रबंधक रजत कुमार सोनी ने बताया कि आज से बैंक में खाता खुलने लगा है। जिन खाता धारकों को एटीएम कार्ड की आवश्यकता है वह बैंक से तत्काल एटीएम कार्ड ले सकते हैं।एटीएम मशीन अप्रैल से चालू हो जाएगी। इस मौके पर बैंक के मंडल प्रमुख रवि भूषण झा,कैशियर अंजनी कुमार,समाजसेवी शिव प्रसाद सिंह,पवन सिंह,संतोष सिंह,संतोष जायसवाल,सुनील सिंह,बीरू सिंह,आबिद शमीम आदि लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / पंजाब नेशनल बैंक नंदगंज शाखा का श्री गणेश लक्ष्मी पूजन कर विधि विधान से हुआ शुभारंभ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …