गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंडर 19 का ट्रायल स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जी.डी.सी.ए.) मैदान संपन्न हुआ | सम्पूर्ण ट्रायल के दौरान वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह बतौर चयनकर्ता मैदान पर उपस्थित रहे | ट्रायल परिक्षण के पूर्व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने मैदान पर उपस्थित खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया | ट्रायल के दौरान उपस्थित प्रतिभागी सभी खिलाडियों का चयनकर्ता द्वारा बारीकी से मूल्याङ्कन करते हुए प्रतिभाशाली खिलाडियों का चयन किया | उन्होंने बताया कि मंडल में प्रतिभावान खिलाडियों की कमी नहीं है | जनपद गाजीपुर से अधिक संख्या में खिलाड़ी के चयन होने के कारण चयनित खिलाडियों को टीम रेड एवं टीम ब्लू में विभाजित कर पुनः ट्रायल मैच कराया जायेगा जिससे की जनपद की बेहतरीन टीम का गठन किया जा सके | चयनित सभी खिलाडियों की सूची उनके पंजीकरण संख्या के साथ निम्नवत है: गाजीपुर टीम रेड : – सुनील कुशवाह (5627), शुभम कुमार बिंद (14836), मोहम्मद असगर खान (9556), प्रियांशु राय (15994), राजवर्धन सिंह (2386), सत्यम यादव (23602), शिवम यादव (22668), उर्मिलेश मिश्रा (11847), विष्णु राजभर (6605), अभिषेक सिंह यादव (5575), अजीत यादव (11583), बृजेश (18871), मोहम्मद अम्मार (16735), विवेक कुमार बिंद (17525), दिव्यांशु पांडे (19504), प्रीत राय (5506)गाजीपुर टीम ब्लू:- अंशुल कुमार यादव (10429), दिव्यांश कुशवाह (12718), प्रशांत कुमार (9000), राहुल कुमार (7929), सक्षम यादव (17840), सौरभ कुमार यादव (16201), शिवम कुमार शर्मा (23460), विनीत चौहान (16004), यशराज चतुवेर्दी (5857), अनुकूल सिंह (10432), महातिम यादव (11874), नवनीत कुमार चतुर्वेदी (3258), प्रखर सिंह (4180), सचिन (16565), संदीप चौधरी (6358), चंदन यादव (19878) |जनपद मऊ के चयनित खिलाड़ी :- शिवांश सोमवंशी (22441), रूद्र प्रताप सिंह (13398), आयुष मिश्रा (14358), रोहित कुमार (17041), दिव्यांश गुप्ता (20965), संजीत यादव (22196), मुकेश यादव (6761), गंभीर चौहान (7331), अरफात खान (9341), करण सिंह (16237), राज सिंह (4341), अभिषेक सिंह (16310), कुलदीप सिंह चौहान (11033), प्रदुमन यादव (14330), हर्षित सिंह (2176), विपिन यादव (4141), देवेन्द्र द्विवेदी (9666)जनपद बलिया के चयनित खिलाड़ी :- सिंटू कुमार यादव (18805), पवन कुमार सहनी (6669), सुबोध कुमार कन्नौजिया (18925), अमित यादव (10864), युवराज सिंह (श्रीनेत) (19339), वरुण कुमार (21706), आर्यन सिंह (12960) एवं आकाश यादव (चेस्ट नंबर 225) |इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुए बताया कि सभी खिलाडियों ने बेहद ही अनुशासन में अपना-अपना ट्रायल दिया | ट्रायल मैदान पर चयनकर्ता एवं गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी सहित रंजन सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, रोहित जयसवाल, शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …