गाजीपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी गाजीपुर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के समाप्ति के दृष्टिगत अंतिम सप्ताह में दिनांक-29.03.2024 दिन शुकवार (गुड फाईड, सार्वजनिक अवकाश) को बिल-पारण हेतु कोषागार कार्यालय खुला हुआ है। उक्त तिथि को प्रति दिन की भाँति कोषागार में बिल-पारण का कार्य संपादित किया जायेगा। अतएव वित्त (लेखा) अनुभाग-1, उ०प्र० शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 06.03.2024, के अनुपालन में चालू वित्तीय वर्ष में माह मार्च-2024 तक प्राप्त बजट के सापेक्ष देयको को डी०डी०ओ० पोर्टल द्वारा तैयार यथाशीघ्र कोषागार में प्रस्तुत कर आहरण कर लेवें। उक्त शासन के निर्देश के अवहेलना की स्थिति में किसी धनराशि के व्यपगत होने की दशा में संबंधित आहरण वितरण अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होगें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …