Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम गाजीपुर में कक्षा केo जीo के बच्चों का मनाया गया दीक्षांत समारोह

सनबीम गाजीपुर में कक्षा केo जीo के बच्चों का मनाया गया दीक्षांत समारोह

गाजीपुर। सनबीम स्कूल गाजीपुर में कक्षा केoजीo के बच्चों का दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे केoजीo के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकगण ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों को दीक्षांत ड्रेस पहनाकर कक्षा केoजीo का प्रमाण पत्र सौंपा गया। बच्चों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कविताए भी सुनाई तथा साथ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति भी की जिसे देख वहां उपस्थित अभिभावकगण का मन प्रफुल्लित हो उठा। अभिभावकगण बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए तथा सनबीम विद्यालय द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम को सराहते हुए अत्यधिक प्रशंसा व्यक्त की और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की डिप्यूटी डायरेक्टर श्रीमती कविता सिंह जी ने कहा कि कक्षा केoजीo के बच्चों को आज अगले कक्षा में प्रवेश मिल रहा है जिसके  बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होने कहा कि बच्चे देश के भविष्य की नींव है खास तौर से वे बच्चे जो अभी अनुभव तथा अपनी शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ जीवन मे रोज एक नई बातों को सीखते है उनके लिए हमारे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा आयोजित इस तरीके के कार्यक्रम से विशेष सीख मिलती है और अनुभव का विकास होता है जिससे भविष्य मे बच्चों के सामने आने वाली प्रत्येक चुनौतियों से लड़ने का अनुभव प्रदान होता है विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण, कौशल और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता होना आवश्यक है। इस संदर्भ मे अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए उन्होनें कहा कि आजकल के परिवेश में छोटे छोटे बच्चों के उपर पढ़ाई और जीवन में कुछ बनने को लेकर मानसिक दबाव रहता है। इस परिस्थिति में उनके माता पिता का भी फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चों को अच्छी दिशा निर्देश दे क्योकि प्रारम्भिक शिक्षा तो माता पिता ही दे सकते है उन्होने को-आर्डिनेटर और अध्यापको के इस अतुल्य मेहनत को सराहते हुए धन्यवाद प्रकट किया I इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान, उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, को-आर्डिनेटर्स सानिया, सिदरा, सुभ्दा  तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …