Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जालिमों से लड़ने के लिए कफन बांधकर निकला हूं, मर जाऊंगा ठीक, झुकना गंवारा नहीं- अफजाल अंसारी

जालिमों से लड़ने के लिए कफन बांधकर निकला हूं, मर जाऊंगा ठीक, झुकना गंवारा नहीं- अफजाल अंसारी

गाजीपुर। प्रत्येक विधान सभा में कार्यकर्ता सम्मेलन करने के पश्चात समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र  गाजीपुर के प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी जी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए सदर विधान सभा के जैतपुरा,सकरा,फाक्सगंज,ढेलवां, मैनपुर ,बवेड़ी,बीकापुर,सौंरी,सिरगिथा और सहेड़ी आदि दर्जनों गांवों  में भ्रमण एवं जनसम्पर्क किया  और इन स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में लोगों से समर्थन एवं सहयोग की अपील करते हुए भाजपा सरकार द्वारा अपने और अपने परिवार के ऊपर हुए जुल्म और ज्यादती के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें चुनाव लड़ने से रोकना चाहती थी लेकिन न्यायपालिका ने उनके नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया और अदालत के निर्णय के चलते  आज  मैं पुनः आपकी अदालत में आया हूं। उन्होंने कहा कि इस जालिम सरकार से लड़ने के लिए   सर पर कफन बांधकर कर निकला हूं । सरकार जितना चाहे जुल्म ज्यादती कर ले , मरना कुबूल है लेकिन झुकना गंवारा नही। मिट जाऊंगा लेकिन मैं अपने उसूलों से कभी समझौता नही कर सकता, गरीब की दुवा मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि आपके दिये गये हिम्मत और हौंसले के बल पर फिर चुनाव के मैदान में हूं।जीवन के अंतिम क्षणों तक इनके खिलाफ लड़ता रहूंगा हार नहीं मानूंगा। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार देश प्रदेश के लिए अभिशाप बन गयी है। देश के किसान और नौजवान  भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए चुनौती है। विधायक जै किशन साहू ने कहा कि देश आज आंकठ कर्ज तले डूबा है लेकिन मोदी जी हर प्रांत में घूम कर हजारों हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा कर रहे है। उन्होंने इस घोषणा को पूरी तरह से चुनावी और जुमलेबाजी बताया। उन्होंने कहा कि 2014 तक इस देश पर कर्ज 49 लाख करोड़ था जो आज बढ़कर 205 लाख करोड़ हो गया है। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि देश के नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है।भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों और किसानों को छलने का काम किया है।इस सरकार की नियत नौजवानों को नौकरी देने की नहीं है।यह सरकार पेपर लीक का कारोबार कर अपनी तिजोरी भर रही है। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, अशोक कुमार बिंद, जगत मोहन बिंद, राम औतार शर्मा,आत्मा यादव, बृजेश खरवार,संतोष यादव,विभा पाल, कमलेश बिंद, अवधेश यादव, राधेश्याम यादव, रामाशीष यादव, सुग्गु यादव,विजय शंकर यादव, परशुराम बिंद,पांचू यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इन सभाओं की अध्यक्षता सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद और संचालन जिला सचिव रमेश यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …