Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / घर गृहस्‍थी संभालते हुए जयप्रकाश पांडेय ने किया लक्ष्‍य को हासिल, झारखंड में बनें भूगोल के प्रवक्‍ता

घर गृहस्‍थी संभालते हुए जयप्रकाश पांडेय ने किया लक्ष्‍य को हासिल, झारखंड में बनें भूगोल के प्रवक्‍ता

गाजीपुर। घर गृहस्थी सम्भालते हुए गांव का सपूत जयप्रकाश पांडेय ने किया जिले का नाम रोशन झारखंड में भूगोल के प्रवक्ता पद पर हुई तैनाती! सुहवल के मूल निवासी जो ननिहाल में रहकर कम उम्र में ही पिता की साया उठ जाने के बाद भी प्रारंभिक शिक्षा के बाद शिवपूजन ई0का0 मलसा के बाद पी जी कालेज से स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करते हुए निरन्तर अथक प्रयास जारी रखा और शादी के बाद दो बच्चों के साथ ही अपने माता व बड़े भाई  घर गृहस्थी सम्भालते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। जय प्रकाश पाण्डेय ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता  और गुरुजनों का आशीर्वाद व बड़े भाई रामप्रवेश की प्रेरणा से मिला है अपने मेहनत को याद करते हुए ग्रामीण परिवेश में बिना ट्यूशन व तैयारी के आर्थिक तंगी व  परिवार की जिम्मेदारीयो का निर्वहन करते हुए ये मुकाम हासिल किया है।सूचना मिलते ही गांव व क्षेत्र के लोग तथा उनके शुभचिंतको का बधाई देने के लिए तांता लग गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: बिमारी से तंग आकर युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्‍महत्‍या

गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के बाइपास स्थित मकान में बुधवार …