Breaking News
Home / अपराध / रामविलास कन्नौजिया के हत्याकांड का पर्दाफाश: बदले की भावना से की गई थी हत्या, चार गिरफ्तार

रामविलास कन्नौजिया के हत्याकांड का पर्दाफाश: बदले की भावना से की गई थी हत्या, चार गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले के नंदगंज पुलिस ने 18 जनवरी को हुए किसान रामविलास कन्नौजिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक वारदात को पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि बदले की भावना से घटना को योजना बनाकर अंजाम दिया गया था। आरोरियों को चीनी मील मंदिर के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक रक्त रंजित चारपाई की बांस की पाटी, एक लाठी, 6 मोबाइल, दो बाइक, एक देशी तमंचा .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में सतीश उर्फ कल्लू कन्नौजिया निवासी ग्राम रेवसा थाना नंदगंज, अखिलेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम कांधरपुर थाना नोनहरा (हाल पता ग्राम रेवसा) गोलू यादव उर्फ रमन यादव निवासी ग्राम अतरसुआ थाना नंदगंज और दीपक यादव निवासी ग्राम अंधऊ थाना कोतवाली शामिल हैं। सभी की उम्र 19 से 22 आयुवर्ग के बीच है। जबकि जसवंत उर्फ प्रदुम्न यादव निवासी ग्राम मठिया चाड़ीपुर थाना करंडा फरार चल रहा है।  एसपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छठ के दिन रामविलास कन्नौजिया के दरवाजे पर सतीश उर्फ कल्लू कन्नौजिया के भतीजे से मारपीट हुई था। उस समय मौके पर रामविलास कन्नौजिया भी मौजूद था, लेकिन उसने बीच बचाव नहीं किया। सतीश को उस समय ऐसा लगा यह घटना रामविलास ने ही करवाया, तभी से बदला लेने के लिए प्लान बना रहा था, लेकिन सही समय नहीं मिल पा रहा था। 17 जनवरी को सतीश ने अपने यहां मछली बनाया। वहीं पर पांचों दोस्तों ने खाने- पीने के बाद योजना बनाई गई कि सुबह रामविलास सब्जी बेचने के लिए अकेले मोटर साइकिल से नंदगंज मंडी जाएगा, उसी समय हत्या कर दिया जाएगा। 18 जनवरी की सुबह करीब 7.30 बजे के आस-पास अखिलेश विश्वकर्मा, दीपक यादव, गोलू यादव उर्फ रमन यादव व जसवंत उर्फ प्रदुम्न यादव मौजूद थे। वह और अखिलेश विश्वकर्मा अपनी बाइक, गोलू यादव, दीपक यादव और यशवंत उर्फ प्रदुम्न यादव दूसरे बाइक से थे। योजना के अनुसार रेवसा कट हाइवे पर जैसे ही रामविलास अपने गांव की तरफ से बढ़ा उसके साथी अखिलेश विश्वकर्मा व दीपक यादव ने उसकी बाइक पकड़कर रोक दी। जसवंत उर्फ प्रदुम्न ने उसका हाथ पकड़ लिया, तभी वह चारपाई की पाटी से उसके सिर पर वार कर दिया। जबकि गोलू यादव उर्फ रमन यादव ने भी बांस के डंडे से मारा, जिससे रामविलास की मौत हो गई।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हवन–पूजन कर नीरज शेखर के कासिमाबाद चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर वैभव पैलेस में रविवार के दिन एनडीए गठबंधन के चुनावा …