गाजीपुर। श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर भूतपूर्व सैनिक उपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह 22 जनवरी को पवहारी बाबा आश्रम में चांदी का छत्र चढ़ाएंगे। कुर्था निवासी उपेंद्र सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि सभी हिंदू धर्म मानने वालों के लिए यह बहुत ही पुण्य और स्वर्णीम दिन है कि सैकड़ों वर्ष प्रतिक्षा के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस अवसर पर और पावन बनाने के लिए हमने विश्व विख्यात अपने गांव के पवहारी बाबा के आश्रम में छत्र चढ़ाने का निर्णय लिया है। इस आश्रम में स्वामी विवेकानंद भी आ चुके हैं। यह आश्रम ऋषि, मुनियों की पवहारी बाबा की तपोस्थली रही है जिसको भव्य और सुरक्षित रखना हम ग्राम वासियों का कर्तव्य है।
Home / ग़ाज़ीपुर / श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समय भूतपूर्व सैनिक उपेंद्र सिंह पवहारी बाबा के आश्रम में चढ़ाएंगे चांदी का छत्र
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …