गाजीपुर। विकास खंड कार्यालय मुहम्मदाबाद के परिसर में स्थित मंदिर में ब्लाक प्रमुख अवधेश राय और बीडीओ कमलेश यादव ने साफ-सफाई कर पूरे ब्लाक में स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय ने स्वच्छ पेयजल की जागरुकता वैन हर घर में नल को हरी झंडी दिखाया और कहा कि साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल से व्यक्ति स्वस्थ्य और निरोगी रह सकता है। स्वस्थ्य व्यक्ति ही देश और समाज का विकास कर सकता है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने स्वच्छता अभियान को घर-घर पहुंचाया है। आज साफ-सफाई करना हर नागरिक अपना गर्व का विषय समझता है। उन्होने कहा कि सैकड़ों वर्षों की लड़ाई के बाद 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। यह सभी हिंदुओं के लिए गर्व का विषय है। इसलिए 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनायें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …