Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शिवा हुंडई गाजीपुर में लांच हुई विश्व की सबसे सुरक्षित न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट कार

शिवा हुंडई गाजीपुर में लांच हुई विश्व की सबसे सुरक्षित न्यू क्रेटा फेसलिफ्ट कार

गाजीपुर। शिवा हुंडई फतेउल्‍लाहपुर में गुरुवार को हुंडई की न्‍यू क्रेटा फेसलिफ्ट कार की लांचिंग की गयी। भारतीय स्‍टेट बैंक के मुख्‍य प्रबंधक परीमल कुमार, यूनियन बैंक के वरिष्‍ठ प्रबंधक आशीष कुमार, फाइनेंस मैनेजर बैंक आफ महाराष्‍ट्रा और पंजाब नेशनल बैंक के रितेश राय, शिवा हुंडई के डायरेक्‍टर जय कुमार सिंह और सिद्धार्थ सिंह ने नई क्रेटा पर से कवर हटाकर और केक काटकर लांचिंग किया। न्‍यू क्रेटा फेसलिफ्ट की लांचिंग बड़े धूमधाम के साथ की गयी। इस अवसर पर शिवा हुंडई के निदेशक जय कुमार सिंह और सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि न्‍यू कार का लुक काफी आकर्षक और बोल्‍ड है। इस कीमत के रेंज में पूरे भारत में नम्‍बर-वन की सेफ्टी कार है और सभी सुविधाओं से लैंस है। इस कार में लगभग 36 सेफ्टी फिचर्स, सभी वैरिएंट में उपलब्‍ध है। न्‍यू क्रेटा में पहली बार ADAS लेवर-2 और 360 डिग्री व्‍यूह भी दिया गया है। इस कार में तीन प्रकार के इंजन उपलब्‍ध होंगे। जिसमे 1.5L MPI, 1.5 L CRDI और 1.5L GDSI TURBO इंजन लगा है। न्‍यू क्रेटा कार में 6 एयर बैग, VSM, ABS, EBD, HAC,TPMS, AU DISC BREAK, ESS आदि सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। यह सभी सुविधाएं सभी वैरिएंट कारों में आएंगी। उन्‍होने बताया कि न्‍यू क्रेटा पेट्रोल कार की कीमत एक्‍स शोरुम 10 लाख 99 हजार 900 से 19 लाख 99 हजार 900 तक है। वहीं डीजल न्‍यू क्रेटा कार की कीमत 14 लाख 66 हजार 897 से शुरु हो रहा है। उन्‍होने बताया कि इस कार में एलईडी कलेक्‍टेड टेललैम्प भी है। इसकी ड्राइवर सीट 8 प्रकार से एडजेस्‍ट होती है। वायस कनेक्‍टर सनरुफ है। बोस कंपनी के फिटेड साउंड सिस्‍टम है, वैंटिलेटेड आगे की सीट है। इस अवसर पर शिवा हुंडई गाजीपुर के जीएम एचबी सिंह, एजीएम अनिल यादव, ट्रेनर कमलेश यादव, रविकांत सिंह, प्रवीण राय, पियूष यादव, अंकित सिंह के साथ समस्‍त स्‍टाफ उपस्थित थे। आये हुए अतिथियों का स्‍वागत शिवा हुंडई के निदेशक जय कुमार सिंह और सिद्धार्थ सिंह ने किया। कार्यकम का संचालन कमलेश यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पब्लिक स्‍कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल प्रथम

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन  के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …