गाजीपुर। साहित्य उन्नयन संघ के तत्वाधान में मां अन्नपूर्णा स्मृति स्थल सरया गुलाब राय पर डॉo जितेंद्र स्वाध्यायी की अध्यक्षता में तथा साहित्य उन्नयन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार चौहान बागी के संचालन और संयोजन में एक काब्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. आदित्य कुमार अंशू, डी. एन. सिंह रसिक, पुष्पराज पुष्प, जितेंद्र त्यागी संतोष कुमार चौहान, रोमित हिमकर, बाल कवियित्री नंदिता, सुभाष यादव, सौरभ तिवारी आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बलिया इकाई प्रमुख तारकेश्वर गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर इन्द्रजीत वर्मा, राम नक्षत्र वर्मा, नंद किशोर यादव, उमेश यादव, देवेश प्रजापति, वकील चंद चौहान, अमन, नंदिनी,सत्यम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर सपाईयो ने दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता …