Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर दूध व केक के नमूनों को किया संग्रह

खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर दूध व केक के नमूनों को किया संग्रह

गाजीपुर। आम जनमानस को क्रिसमस पर्व के अवसर पर शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छापामार कर निरीक्षण करते हुए 04 केक का नमूना संग्रह किया गया जिसमे- कालूपुर मेदनीपुर गाजीपुर पर वाहन सं०-UP61 BT0952 टाटा पिकअप पर लावटू बिन्द से मिश्रित दूध का 01 नमूना संग्रह किया गया, रजागंज पुलिस चौकी गाजीपुर पर वाहन सं०-UP63 T8437 बोलेरो पिकअप पर मनोज कुमार सिंह से भैंस के दूध का 01 नमूना संग्रह किया गया, नन्दपुरम कालोनी रजदेपुर देहाती गाजीपुर स्थित भारत फूड कार्पोरेशन प्रो०-अभय कुमार गुप्ता के विनिर्माण इकाई से केक का 01 नमूना संग्रह किया गया, नागतारा अन्धऊ गाजीपुर स्थित बेकरी प्वाइंट प्रो०-सच्चिानन्द के प्रतिष्ठान से रस्क का 01 नमूना संग्रह किया गया। संग्रहित नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक उ०प्र०, लखनऊ प्रेषित किये जा रहे है जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर०पी० सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, गोपाल चन्द, गुलाबचन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह एवं विरेन्द्र यादव, द्वारा नमूना संग्रह किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …