गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड सैदपुर के दरनाथ कृषक इन्टर कॉलेज उचौरी में आयोजन सम्पन्न किया गया। जिसका उद्घाटन केदारनाथ कृषक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश सिंह, ग्राम प्रधान कुंवर बहादुर द्वारा फीता काटकर किया। खेल का संचालन आंचल सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, सैदपुर द्वारा किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल एवं कबड्डी के विजयी खिलाडियो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगित तीन वर्गो में आयोजित हुई-सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग। बालक सबजूनियर वर्ग में 800 मी. दौड़ में रहमान अंसारी- प्रथम, जूनियर वर्ग 100 मी० मे कौशल-प्रथम, जूनियर वर्ग 200 मी. में किशन कुमार गौतम प्रथम एवं 1500 मी. में किशन कुमार गौतम प्रथम रहे। सीनियर वर्ग 100 मी० में आशुतोष यादव प्रथम, 400 मी० में भारद्वाज प्रथम एवं 1500 मी० दौड़ में भारद्वाज प्रथम रहे। इसी क्रम में बालिका वर्ग में सब जूनियर- 100 मी० दौड़ में काजल गुप्ता प्रथम, 800 मी० दौड़ में आंचल पाल प्रथम जूनियर वर्ग में, 100 मी० दौड़ में पूजा सोनकर प्रथम, 800 मी० मैड़ में रागिनी कुमारी प्रथम रही। सीनियर बालिका वर्ग में 100 मी० दौड़ में अंशिका यादव प्रथम, 800 मी. दौड़ में भी शीतल राजभर प्रथम रही। कबड्डी सीनियर वर्ग में ग्रामसभा-अमिरहा की टीम बालक वर्ग में प्रथम रही। बालिका कबड्डी सीनियर वर्ग में ऊचौरी की टीम प्रथम रही। वालीबाल जूनियर वर्ग में उचौरि की टीम प्रथम रही। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओं में भी बच्चो को प्रथम, द्वितीय के तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में अखिलेश यादव, दिवाकर यादव, विजय बहादुर, अखिलेश ,उमेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का समापन राजेश सिंह, केदारनाथ कृषक इन्टर कालेज द्वारा किया गया। आंचल सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …