गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने अंजना सिंह की याचिका को खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में पंकज सिंह ने कहा कि हमे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था सत्य की जीत हुई है। जिले के विकास में रोड़ा बनने वालों की हार हुई है। उन्होने कहा कि अध्यक्ष का शपथ लेते ही सपना सिंह ने जिले के विकास के लिए भगीरथ प्रयास किया है। विकास कार्य और सबको एक साथ लेकर चलने के व्यवहार से आज विपक्षी भी अध्यक्ष का गुणगान करते हैं, लेकिन कुछ अपनों को ही जिले का विकास पसंद नही है इसलिए तरह-तरह का षड़यंत्र रचते रहते हैं। हमें किसी के साजिश का परवाह नही है हम ईश्वर पर विश्वास करते हैं। भाजपा का संगठन मेरे साथ है और हर परीक्षा में हमारी जीत होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के वरिष्ठ सदस्य फेकू गांधी, सुनील यादव, महेश यादव, रणजीत यादव, आलोक कुमार, देवेंद्र यादव, शिवपूजन उर्फ पांचू यादव, आनंद यादव, समाजसेवी शम्मी सिंह, मोहित श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, बाबी सिंह, प्रांशु राय आदि लोग उपस्थित थे। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करूंगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला पंचायत गाजीपुर: अंजना सिंह याचिका कोर्ट ने किया खारिज, बोले पंकज सिंह- सत्य की हुई जीत, विकास में रोड़ा बनने वालो की हुई हार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …