गाजीपुर। छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए जनपद गाज़ीपुर के शेरपुर निवासी बीएसएफ़ जवान स्व. अखिलेश कुमार राय जी के परिवार जन से मिला और शोक संवेदना व्यक्त किया। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के अंतर्गत चल रही शिक्षा व्यवस्था में अमर शहीद अखिलेश कुमार राय जी के बच्चों की शिक्षा के प्रबंधन के लिए उनके भाई अंजलेश राय जी को आमंत्रित किया और अपनी वचनबद्धता दिया कि आपके बच्चों की निशुल्क पढ़ाई सत्यदेव कॉलेज गाजीपुर में होगी। सत्यदेव कॉलेज गाज़ीपुर अपनी स्थापना काल ,से ही गरीबों और अमर शहीद के बच्चों की शिक्षा के लिए, अपनी शिक्षा व्यवस्था में निशुल्क शिक्षा का सदैव से प्रबंधन करता रहा है। इसी क्रम में आज सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने पहुंचकर अमर शहीद के परिवार से मुलाकात करके उनके पारिवारिक जनों को सांत्वना दिया और शिक्षा की प्रबंध किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / शहीद अखिलेश कुमार राय के बच्चों के शिक्षा प्रबंधन की व्यवस्था के लिए डा. सानंद सिंह ने किया पहल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …