Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज विद्यालय में भारत दर्शन प्रदर्शनी एवं मेले का हुआ आयोजन

शाहफैज विद्यालय में भारत दर्शन प्रदर्शनी एवं मेले का हुआ आयोजन

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में ‘भारत दर्शन प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह जी थे। सर्वप्रथम उनके आगमन पर विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने बुके देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय के ही छोटे बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य एवं अन्य गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसका सञ्चालन विद्यालय की संगीत की अध्यापिका दीपिका वर्मा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद मुख्य अतिथि ने रिबन काट कर प्रदर्शनी एवं मेले की शुरुआत की। इस प्रदर्शनी में भारत के सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गयी थी। इस प्रदर्शनी का आकर्षण विद्यालय की कला अध्यापिका आमना उबैद एवम उमेश द्वारा बनाया गया राष्ट्रीय चिन्ह था।मेले में कई तरह के खाने व खेल के स्टाल लगाए गए थे जिसका अभिभावकों ने जम कर लुत्फ़ उठाया। इस मेले में ‘लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट’ श्याम कुमार शर्मा एवं गिरधर शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ जो इसी विद्यालय में संगीत के अध्यपाक हैं। विद्यालय के छात्रों पुष्कर जी उपाध्याय. ख़ुशी गुप्ता, शुभ्रा पांडेय, शान कुशवाहा, शगुन कुशवाहा, हितार्थ, चित्रार्थ एवं आरव ने बहुत ही कर्ण प्रिय संगीत की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यक्रमों की बहुत प्रशंसा की व सभी अभिभावकों, अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।प्रदर्शनी एवं मेले की समाप्ति पर विद्यालय के निदेशक ने सभी अध्यापकों एवं जिले के पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में मदर मरियम ग्लोबल स्कूल महाराज गंज की डायरेक्टर डॉ मीना अधमी व मैनेजर समीर अधमी भी उपस्थित थे जिन्होंने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। मीना अधमी ने विद्यालय को 10000 राशि का इनाम भी दिया। विद्यालय की मैनेजर अतिया अधमी ने सभी को इस प्रदर्शनी एवं मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीती उपाध्याय, को ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई छह लोगो को चार वर्ष की कैद की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने शनिवार को …