गाजीपुर। यादव बाहुल्य मतदाता वाला जिला गाजीपुर में मोहन यादव के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर यदुवंशियो में खुशी की लहर है लेकिन कुछ नेता पार्टी की गाइडलाइन के चलते खुशी का इजहार खुलेआम नही कर पा रहें है लेकिन कुछ खाटी यदुवंशी डंके की चोंट पर मोहन यादव को बधाई दे रहें है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है और कहा है कि इससे यदुवंशी परंपरा और भी मजबूत हुई है। मुकेश यादव ने बताया कि मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर सभी यादव समाज का सम्मान बढ़ा है, मोहन यादव से प्रेरणा लेकर हमारे समाज के युवा और आगे बढ़ेगें। हमें कुछ बातों पर साकारात्मक सोच रखनी चाहिए। मोहन यादव युवाओ के प्रेरणास्त्रोत है जिन्होने एक छोटे से पद से अपने राजनैतिक जीवन का शुरूआत कर आज मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे है।
Home / ग़ाज़ीपुर / मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर यदुवंशियो में खुशी की लहर, सपा के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव ने दी बधाई
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …