Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मध्‍यप्रदेश के सीएम बनें मोहन यादव, शीर्ष नेतृत्‍व के निर्णय का डॉ. विजय यादव ने किया स्‍वागत

मध्‍यप्रदेश के सीएम बनें मोहन यादव, शीर्ष नेतृत्‍व के निर्णय का डॉ. विजय यादव ने किया स्‍वागत

गाजीपुर। भाजपा के युवा नेता डॉ. विजय यादव ने मोहन यादव को मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनाये जाने के शीर्ष नेतृत्‍व के निर्णय का स्‍वागत किया गया है। उन्‍होने कहा कि इससे आम कार्यकर्ताओ में विश्‍वास बढ़ेगा कि वह भी निष्‍ठा से कार्य करते रहें तो किसी दिन बड़े पद पर जाने का मौका मिलेगा। उन्‍होने सपा पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि हमेशा बैकवर्डो के राजनीति का नारा देने वालों के सामने भाजपा का यक्ष पश्‍न है। उन्‍होने बताया कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है इसमें जाति का कोई मतलब नही है। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश के सर्वोच्‍च पद पर दलित समाज से आई द्रोपदी मुर्मू राष्‍ट्रपति बनी, इसके बाद छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय बनें। भाजपा में जो पार्टी का निष्‍ठावान कार्यकर्ता होगा वह कभी किसी भी पद पर जा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

समाजवादी पार्टी ने मनाया “स्वाभिमान- स्वमान समारोह”

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर …