Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शिव का परम पावन दिन है तेरस तिथि, सीताराम महायज्ञ में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़

शिव का परम पावन दिन है तेरस तिथि, सीताराम महायज्ञ में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़

गाजीपुर। बैजलपुर स्थित सिद्ध पीठ सोमेश्वर नाथ धाम महादेव परिसर में चल रहे श्री सीताराम महायज्ञ में आज त्रयोदशी के पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी भोजपुरी में भी कहावत है की तेरस को क्या हेरस   शिव पुराण के अनुसार तेरस तिथि भगवान शिव का  परम पावन दिन है  ज्योतिष एवं कर्मकांड के प्रख्यात विद्वान पंडित राम जी उपाध्याय के नेतृत्व में आज श्रद्धालुओं ने यज्ञ भगवान को  आहुति प्रदान की तथा श्री 108 अयोध्यावासी लाल दास बाबा निरंतर आसन पर विराजमान होकर प्रसाद वितरण करते रहे नागा संप्रदाय के सिद्ध संत श्री 1008 जय रामदास त्यागी अयोध्यावासी नागा संप्रदाय के योगी श्री श्री 1008 श्री प्रेम दास त्यागी जी महाराज ने आज भव्य श्री राम कथा सुनाई राम कथा के दौरान उन्होंने भगवान शिव पार्वती विवाह का प्रसंग बताते हुए बताया कि मां सती ही स्वयं हिमाचल के घर पैदा होकर के पार्वती के रूप में भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए साधना करने लगी और भगवान भोलेनाथ ने कामदेव को जलाने के बाद मां पार्वती से विवाह किया कलयुग में राम नाम ही महामंत्र है जिसको भगवान शंकर स्वयं काशी में भी अपने भक्तो को प्रदान करते हैं श्री सीताराम महायज्ञ परिसर में प्रदक्षिणा करने के लिए बैजलपुर के अलावा बसाऊ का पूरा मठिया बड़की बारी तिवारीपुर अहिरौली सुरतापुर तमलपुरा  मोहम्मदाबाद हरिहरपुर शेरपुर एवं गंगा उस पर से रेवतीपुर तिलवा रामपुर से भी श्रद्धालु उमर रहे हैं  श्री सीताराम महायज्ञ में नित्य श्याम अयोध्या से पधारी साध्वी प्रेम सखी का प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का दूसरा मैच बलिया तथा आजमगढ़ के बीच सम्पन्न

उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी …