गाज़ीपुर। वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विवेकानंद नगर बूथ संख्या 199 पर बूथ अध्यक्ष विनय उपाध्याय के आवास पर शनिवार को वोटर चेतना महाअभियान की कार्यशाला में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जो 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके युवाओं, विवाहित परिवर्तित निवास स्थान, बूथ के अंतर्गत निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम कटने का कार्य तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि महाअभियान में पार्टी के प्रत्येक सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा प्रत्येक जनप्रतिनिधि का सहयोग अपेक्षित है। वोटर चेतना महाअभियान से आने वाले लोकसभा चुनाव में नव मतदाताओं से सम्पर्क करके उन्हें पार्टी से जोड़कर 2024 लोकसभा चुनाव की विजय आसान होगी और फिर एक बार पुनः देश में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा की सरकार होगी।इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक सुधीर मिश्रा, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, चुन्नू श्रीवास्तव, सुधीर मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / वोटर चेतना महाअभियान के सफलता पर निर्भर है लोकसभा चुनाव में बीजेपी का विजय-एमएलसी विशाल सिंह चंचल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …