Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महिला से तीन करोड़ सम्पत्ति के मामले में धोखाधड़ी करने वाला वांछित गया जेल

महिला से तीन करोड़ सम्पत्ति के मामले में धोखाधड़ी करने वाला वांछित गया जेल

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत शनिवार के दिन स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र के देवकठिया पुल के पास से सम्पत्ति के हेरा फेरी मामले में फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया! सैदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मलिकशाहपुर गांव निवासी संदीप यादव पुत्र दशरथ यादव ने कमलावती देवी और उसके पति को जान से मारने भरण पोषण न करने सहित उसकी समस्त सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत 3करोड़ थीं उसको बेचवाकर पुरा पैसा हड़प लिया था जिसकी वजह से पीड़िता व उसका परिवार भीख मागने पर मजूबर हो गया था! जिसकी पीड़िता ने कोतवाली सैदपुर में सम्पत्ति हड़पने के मामले में केस दर्ज कराया था!शनिवार के दिन थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि सैदपुर का वांछित अपराधी क्षेत्र में जमीन से सम्बन्धित धोखाधड़ी के मामले में घूम रहा है थानाध्यक्ष अपने मय पुलिस बल के साथ देवकठिया पुल के पास से वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर विधिक करवाई कर जेल भेज दिया!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आरएस कान्‍वेंट सकूल बाराचंवर में समर कैम्‍प का हुआ आयोजन

गाजीपुर। आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर में वार्षिक समर कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया, …