गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज के दो सर्जन चिकित्सको ने जिले में पहली बार रीढ़ की हड्डी और उसकी नसो को सफलतापूर्वक दुरूस्त कर इतिहास रच दिया है। मेडिकल कालेज के तीन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार यादव, डॉ. सतीश और डॉ. राजकुमार मिश्रा के टीम ने सफलतापूर्वक रीढ़ के हड्डी को जोड़कर नसों को तनाव कम करने का उपाय किया। ज्ञातव्य है कि सहेड़ी के नवापुरा निवासी गोविंद कुमार पुत्र योगेंद्र कुमार जो घर का सामान उतारने के लिए बारजा पर चढ़ रहा था तभी वह गिर गया जिससे कि उसका कमर से नीचे के सभी अंग सून्न और बेजान हो गये। गोविंद कुमार बड़े-बड़े अस्पतालो में दिखाया गया लेकिन कोई फायदा नही हुआ तब गोविंद कुमार परिजनो ने डॉ. कृष्ण कुमार यादव को दिखाया तो डाक्टर ने बताया कि इनका रीढ़ के हड्डी का ऑपरेशन करना पड़ेगा। इस संदर्भ में चिकित्सको ने बताया कि मरीज के रीढ़ के हड्डी का ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक नसों के तनाव को दूर करने के लिए उपाय कर दिया गया है। मरीज शीघ्र ही स्वस्थ हो जायेगा। इस ऐतिहासिक ऑपरेशन पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल आनंद कुमार मिश्रा ने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी है। प्रिंसिपल ने बताया कि यह ऑपरेशन अगर बाहर बड़े शहरो में होता तो लाखो रूपये खर्च होते लेकिन मेडिकल कालेज में केवल सरकारी खर्च पर ही ऑपरेशन सम्पन्न हो गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / पहली बार रीढ़ के हड्डी का ऑपरेशन कर मेडिकल कालेज गाजीपुर ने मेडिकल क्षेत्र में रचा इतिहास
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …