गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव के पास नीलगाय से स्कू3टी टकरा गयी जिससे सवार शिक्षिका की मौत हो गयी. वहीं उनके पति गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुबारकपुर निवासिनी 35 वर्षीय शीला यादव पत्नी वीरेंद्र यादव प्राथमिक शिक्षक थी और वर्तमान में लोहजरा प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक थीं. 2015 में आई भर्ती में वो चयनित हुईं थीं. आज सैदपुर बीआरसी में प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें शामिल होने के लिए वो आ रही थीं. उनके पति वीरेंद्र स्कूटी से उन्हें छोड़ने आ रहे थे। इस बीच जैनपुर में अचानक सड़क पर सामने एक नीलगाय निकलकर आ गया और गाड़ी से वो टकरा गया. घटना में शीला व उनके पति छिटककर गिर पड़े. जिसमें शीला के सिर में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं वीरेंद्र को कई जगह चोटें आईं. फौरन दोनों को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां शीला को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं वीरेंद्र का इलाज किया गया. मृतका 2 पुत्र छोड़ गई है. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. इधर घटना की सूचना मिलते ही शिक्षकों का सीएचसी पर जमावड़ा लग गया. हर कोई मर्माहत था और परिजनों को सांत्वना दे रहा था
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट
गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में …