Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं की लगी भीड़

गाजीपुर: एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं की लगी भीड़

गाजीपुर। विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन चारो खंडो सहित समस्त उपखंड कार्यालयो पर उपभोक्ताओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। वही विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय आमघाट के अधिशाषी अभियंता सुजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओटीएस के तहत एकमुश्त समाधान योजना पिछले 8  नवंबर से लाया गया था जिसमे घरेलू एवम पैंपिंग सेट के बकाया बिल पर 100% ब्याज माफ है वही कमर्शियल पर 3 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को 80% एवं 3 किलोवाट से उपर के उपभोक्ताओं को 60% ब्याज पर लाभ मिलेगा वही निजी संस्थान के ब्याज पर 50% की छूट है तथा लघु एवं मध्यम उद्योग के ब्याज पर 50% की छूट है। वही विद्युत चोरी में दर्ज मुकदमों में लगे राजस्व निर्धारण पर 65% की छूट है मगर साथ ही साथ जो राजस्व निर्धारण के साथ शमन शुल्क लगा है उसको भी साथ जमा करना होगा एवं जिस भी उपभोक्ताओं की आरसी भेजी गई है उनके लिए भी सुनहरा मौका है अपने बकाया बिल पर लगे ब्याज में भारी भरकम छूट का लाभ लेकर अपना बकाया बिल का भुगतान करे और आरसी वापस कराए। वही न्यायालय में लंबित मुकदमों में भी छूट दी गई है अगर जिन उपभोक्ताओं का बकाया बिल,बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज हो और प्रकरण न्यायालय में लंबित हो तो वैसे लोग अपने नजदीकी विद्युत ऑफिस में जाकर ओटीएस का पूरा लाभ लेकर अपना बकाया और राजस्व निर्धारण जमा कर सकते है। अभी तक एकमुश्त समाधान योजना के तहत कुल 1801 लोगो का पंजीकरण कर लिया गया है  और इस ओटीएस योजना का लाभ उपभोक्ता बढ़ चढ़कर ले रहे है। आगे उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया की इस ओटीएस योजना में जल्द से जल्द आप लोग पंजीयन तत्काल करा ले क्योंकि इस ओटीएस योजना का पूरा लाभ लेने की अंतिम तिथि 30,11,2023 है उसके बाद 01,12,2023 से 15,12,2023 तक छूट में 10% की कटौती की जाएगी एवं 16,12,2023 से 31,12,2023 तक छूट का लाभ लेने पर कुल 20% छूट में कटौती की जाएगी।अतः सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जल्द से जल्द इस ओटीएस योजना का लाभ अपने निजी विद्युत खंड, उपखंड कार्यालय तथा उपकेंद्रों,सहज सन सेवा केंद्र,मीटर रीडर,विद्युत सखी के पास जाकर सरकार द्वारा दी गई ओटीएस योजना का पूरा लाभ प्रथम चरण 08,11,2023 से 30,11,2023 तक अपना पंजीयन करा ले एवं पहले आए पहले पाए का लाभ लेते हुवे पंजीयन अवश्य कराए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …