Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोड महासभा के तत्‍वावधान में बिरसा मुंडा का मनाया गया जन्‍मदिन, बोले सुरेंद्र गोंड़- नशें से रहें दूर

गोड महासभा के तत्‍वावधान में बिरसा मुंडा का मनाया गया जन्‍मदिन, बोले सुरेंद्र गोंड़- नशें से रहें दूर

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद के ऐतिहासिक शहीद पार्क में अखिल भारतीय  गोड महासभा के तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गोड ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के पद चिन्ह पर चलते हुए हम समाज के लोगों से आह्वान करते हैं कि वह शिक्षा को प्राथमिकता दें तथा नशे से दूर रहें जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि गोड खरवार समाज सदैव से ही भारतीय संस्कृति का रक्षक एवं लोक कला का संरक्षक रहा है उसके बाद भी मोहम्मदाबाद तहसील में गोड एवं खरवार समाज के युवकों को नौकरी एवं अन्य कार्यों के लिए जब  प्रमाण पत्र की जरूरत होती है तो भारत सरकार की गाइडलाइन के बाद भी तहसील मुख्यालय द्वारा  प्रमाण पत्र नहीं प्रदान किया जा रहा है इसमें तहसील प्रशासन एवं लेखपाल लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है यदि यथाशीघ्र हमारे नवयुवकों को  प्रमाण पत्र जारी करने का कम नहीं शुरू हुआ तो आगे गोड महासभा आंदोलन के लिए बाध्य होगी इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि 10 नवंबर 2021 से जो उन्होंने निर्णय लिया कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा इससे हमारे समाज के लोगों में काफी जागृति आई है  इसी के साथ खरवार महासभा के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष तुंगनाथ खरवार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर हम सभी जनजाति समाज एवं सभी वर्गों को मिलकर के उनके जन्म दिवस को मनाना चाहिए एवं समाज में समता लाने के लिए निरंतर कार्य करना जरूरी है  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहित्यकार श्री राम राय कमलेश ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा 25 वर्ष के अल्प जीवनकाल में ही अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए लेकिन उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं तथा मां भारती की सेवा उन्होंने जो की है उनके पद l चिन्ह पर चलते हुए नवभारत का निर्माण हो सकता है क्योंकि उन्होंने जनजाति समुदाय को नशे से दूर रहने एवं शिक्षित होने का संदेश दिया था  कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद आशुतोष श्रीवास्तव ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया कार्यक्रम में गोडऊ नृत्य के माध्यम से  गोड समाज के गीतकारों ने भगवान राम और शबरी पर भावपूर्ण गीत गाते हुए जो नृत्य प्रस्तुत किया उससे उपस्थित जन भाव विभोर हो गए  कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव से गोड खरवार समाज के विशेष लोगों की उपस्थिति बनी रही समारोह में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख   प्रतिनिधि राजेंद्र यादव गोपाल पासी  योगेंद्र  गोड श्रवण गोड गोपाल गोड तुलसीराम गोड आदि  शामिल रहे अध्यक्षता लक्ष्मण गोड  एवं संचालन देवेंद्र गोड ने किया!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …