गाजीपुर। अति प्राचीन राम लीला कमेटी हरिशंकरी की ओर लीला के 17वे दिन बृहस्पतिवाारी कोे मुहल्ला महुआबाग स्थित पहाड़ खाँ पोखरा के निकट श्री राम जानकी मंदिर से सुबह लगभग 10 बजे से श्रीराम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न वशिष्ठ और वानरी सेना के प्रमुख जामवंत विभिषण अंगद के साथ शोभयात्रा निकाली गयी। जो महुआबाग चित्रगुप्त चौक (ददरीघाट) राजकीय महिला महाविद्यालय आमघाट, शिवमंदिर, झुन्नूलाल, चौक परसपुरा, मुरली कटरा होते हुए हरिशंकरी में श्रीराम सिंहासन पर भजन कीर्तन के साथ सम्पन्न हुआ। शोभा यात्रा में सबसे पहले श्री हनुमान जी झण्डा लिए घोडे पर सवार थे तथा चारो भाईयों का रथ चल रहा था। रास्ते में भगवान श्रीराम के दरबार पर पुष्पों की वर्षा हो रही थी जगह जगह भगवान श्रीराम सहित उनके साथ लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न हनुमान की आरती हो रही थी। साथ भक्तों द्वारा जगह जगह भजन का आयोजन भी चलता रहा। श्रीराम का रथ लगभग पांच बजे के करीब पावर हाउस रोड पर उतरकर पैदल चल रहे थे जहां जनता के द्वारा उनकी आरती पूजा होता रहा ऐसा मालूम पड़ता था कि मानों साक्षात भगवान का पदार्पण हुआ हो। शाम 7 बजे श्रीराम सिंहासन पर आरूढ़ हुए। मान्यता है कि जिस समय भगवान श्रीराम लंका केे राजा रावण के युद्ध के दौरान उसे मारकर लंका के अशोक वाटिका से सीता को लेकर लंका से प्रस्थान करते है तो लंका नरेश विभिषण उनके साथ होकर श्रीराम के अयोध्या छोडने के लिए लंका से चल देते हैै, साथ ही में हनुमान अंगद जामवन्त केे मन में भी उत्कंठा होता है कि प्रभु के साथ हम लोग भी अयोध्या का दर्शन कर ले, ये मन में विचार कर हनुमान जी श्रीराम से अयोध्या धाम के लिए चलने की आज्ञा प्रकट करते है। श्रीराम केे द्वारा विभिषण सहित वानरी सेना के प्रमुख श्रीराम के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करते है, उधर श्रीराम के आने की सूचना पाते ही सारे अयोध्यावासी खुशियों से झूम जाते है और अपने-अपनेे घर के सामने रंगोली आदि बनाते है और घर से पूजा की थाली लिये अपने-अपने दरवाजों पर खड़ा होकर श्रीराम के आने की प्रतीक्षा करते है, इसके साथ ही माता कौशल्या सुमित्रा कैकेयी अपने बारजे पर कौआ से सगुन निकलवाती है कि बैठी सगुन मनावती माता कब अइहे मेरे बाल कुशल घर कहां होकाग फूरि बाता दूध भाति दोनी दइधो देना सोनन चोच मरढइयो। इस प्रकार का अपने मन में माताएं विचार करती हैं कि उधर श्रीराम का पुष्पक विमान आकाश मार्ग से अयोध्या के धरती पर उतरतरी है, श्रीराम के दर्शन पा करके सारे अयोध्या में खुशियों का माहौल बन जाता है और जय श्रीराम हर हर महादेव के नारों से पूरा अयोध्या वासी गूंज उठता है। इस मौके पर श्रीराम शोभा यात्रा में अति प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी, उपप्रबन्धक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार तिवारी, रामसिंह यादव, आदि रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …