Breaking News
Home / अपराध / गैंगेस्टर रामनरेश राय व रविशंकर राय की 9 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

गैंगेस्टर रामनरेश राय व रविशंकर राय की 9 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.10.2023 को थानाध्यक्ष/विवेचक थाना करण्डा जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक 26.10.2023 को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया क्लाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त /गैंग सरगना रामनरेश राय पुत्र स्व0 दीनानाथ राय व गैंग सदस्य रविशंकर राय उर्फ रवि राय पुत्र रामनरेश राय साकिनान कपूरपुर मिश्र बाजर थाना कोतवाली गाजीपुर की अचल बेनामी संम्पत्ति जिसकी अनुमानित बाजारु कीमत 09 करोड़ रुपये को आज दिनांक 27.10.2023 को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक ब्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति को अपने तथा अपने पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों के नाम से क्रय किया गया था, को आज दिनांक 27/10/2023 को कुर्क किया गया जिसका विवरण निम्नवत है- दिनांक 03.09.2020 को अभि0/गैंग लीडर राम नरेश राय उपरोक्त द्वारा स्वयं के नाम से मौजा बाग बेगम साहब, परगना व तहसील जिला गाजीपुर में आ0ना0- 2/3 रकबा 0.0760 हे0 व आ0नं0 – 2/5 रकबा 0.4360 हे0 जुमला दो गाटा कुल रकबा 0.5120 हे0 में से 0.04445 हे0 यानि 03 बिस्वा 10 धूर क्षेत्रफल – 444.5 वर्गमी0 क्रय किया गया है। दिनांक 15/01/2022 को अभि0 रविशंकर राय उपरोक्त द्वारा स्वयं के नाम से मौजा बाग बेगम साहब परगना व तहसील जिला गाजीपुर में आ0न0 -2/4 रकबा 0.2810 हे0 का 2/20 यानि रकबा 0.0281 हे0 यानि 271 वर्गमी0 क्रय किया गया है। दिनांक 16/03/2023 को अभि0 रविशंकर राय उपरोक्त द्वारा स्वयं के नाम से मौजा सिकन्दरपुर परगना व तहसील व गाजीपुर में आ0नं0 126 रकबा 0.1780 हे0 में से रकबा 0.0127 हे0 यानि 127 वर्गमी0 भूमि क्रय किया गया है। दिनांक 08/02/2022 को अभि0/गैंग लीडर रामनरेश राय उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी प्रभा राय के नाम से मौजा बिन्दवलिया परगना व तहसील व जिला गाजीपुर में आ0नं0 – 773 रकबा 0.1470 हे0 का 1/2  यानि रकबा 0.0735 हे0 क्रय किया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: बिमारी से तंग आकर युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्‍महत्‍या

गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के बाइपास स्थित मकान में बुधवार …