गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियों/ वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी सैदपुर निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 27.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सैदपुर मय टीम द्वारा थाना सैदपुर पर पंजिकृत मु0अ0सं0 0208/2023 धारा 394/411/307/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित वाछिंत/एनबीडब्लू/ पुरस्कार घोषित पिन्टू बिन्द उर्फ अखिलेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 सुरेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम महराजगंज (बिन्द पुरवा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पास से 01 अदद तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व लूट का 430 रूपये के साथ औडिहार स्टेशन समय-05.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा वाछिंत/एनबीडब्लू/उदघोषित/पुरस्कार घोषित पिन्टू उर्फ अखिलेश कुमार बिन्द के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट
गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में …