Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा गाजीपुर के तत्‍वावधान में कवि गोपाल दास नीरज की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा गाजीपुर के तत्‍वावधान में कवि गोपाल दास नीरज की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में महाकवि एवं प्रख्यात गीतकार गोपालदास नीरज जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के चंदन नगर स्थित आवास पर  माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इस अवसर पर महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उन्हें याद करते हुए उनके गीतों को भी गुनगुनाया। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि नीरज जी हिन्दी के साहित्यकार,कवि,शिक्षक के साथ साथ महान गीतकार थे।  गीतों के राजकुमार कहे जाने वाले हिंदी के महान गीतकार नीरज जी का जीवन यात्रा स्वयं एक गीत के समान रही। स्वरों  के लहर के उतार चढ़ाव को अमूल्य शब्दों से सजाने वाले नीरज जी खुद समय के मोड़ पर खड़े होकर अपनी जिंदगी को देखते हुए कहते रहे “और हम झुके झुके, मोड़ पर रूके रूके,उम्र के चढ़ाव का , उतार देखते रहे। हिंदी मंचीय कविता के गौरव रहे नीरज जी ने न केवल  फिल्मी गीत लिखे बल्कि ग़ज़ल,मुक्तक,और दोहे भी लिखे।वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें सरकार ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में दो दो बार पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया ।फिल्मी गीत लेखन के लिए उन्हें तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया । उन्हें पिछले समाजवादी पार्टी के शासन काल में मुख्यमंत्री अखिलेश जी ने भाषा संस्थान का अध्यक्ष नामित कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी रचनाओं के संसार का इतना बड़ा फलक था कि उनके चाहने वाले लोग आजीवन उन्हें अपने दिलों में जिंदा रखेंगे। उनकी आवाज और गीत सुनने वालों के दिलो-दिमाग में उतर जाया करती थी, उनकी आवाज और गीतों में नशा शराब से भी ज्यादा था। उन्हें  समाजवादी पार्टी की सरकार ने यश भारती सम्मान से भी सम्मानित किया था। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव ,विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सुधांशु, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,नवीन श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर,अजय कुमार श्रीवास्तव,हिमांशु,हर्ष, आर्यन,मेघा,रियाआदि उपस्थित थे। इस गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: 25 हजार इनामिया रेप का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध  एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत …