Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, देवी बुढि़या माई का किया पूजन-अर्चन

सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, देवी बुढि़या माई का किया पूजन-अर्चन

गाजीपुर। सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर हो रहे चतुर्मास अनुष्ठान में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंच गए हैं। वह यहां 24 घंटे तक प्रवास करेंगे। सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर पहुंचने पर महामंडलेश्‍वर स्‍वामी भवानीनंदन यति जी और आचार्यों ने वैदिक मंत्रों से उनका स्‍वागत किया। स्‍वागत के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंत्रोच्‍चारण के बीच देवी बुढि़या माई का पूजा-अर्चन किया। इसके बाद वह चतुर्मास अनुष्ठान के पूजा- पाठ शामिल होंगे। शाम पांच बजे शिव संकल्प संवाद में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही रात्रि निवास करेंगे। दूसरे दिन 20 जुलाई की सुबह नौ ग्रह वाटिका की स्थापना मंगलभवन के पास करेंगे। सुबह नौ बजे हथियाराम मठ जखनिया से मिर्जापुर रवाना होंगे। इस दौरान सुरक्षा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। छह जनपदों की करीब 1200 पुलिस, पीएसी और स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है। मंगलवार को महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज, डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह सहित जिले के तहसील के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा और बैठक कर दिशा- निर्देश जारी किया। गेस्ट हाउस में नए सोफा लगाए गए हैं। जबकि शिव संकल्प संवाद में उपस्थित लोगों के बैठने के लिए करीब एक हजार कुर्सियां लगाई हैं। जहां संघ प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे। इधर लाइट, पेयजल, फैन की व्यवस्था की गई है। सिद्ध पीठ मठ के अंदर स्टील की रेलिंग से बैरिकेडिंग की गई है। मठ से लगभग 1000 मीटर पर स्थित मंगल भवन और वाटिका को भी सजाया जा रहा है। जहां पर नौ ग्रह वाटिका का संघ प्रमुख स्थापना करेंगे।बलिया, आजमगढ़ ,सोनभद्र ,जौनपुर ,मऊ, चंदौली जिले की पुलिस फोर्स सुरक्षा की कमान संभालने के लिए आ चुकी थी। हथियाराम मठ के दीवालों पर लगे पोस्टर में पिछले बार आए संघ प्रमुख के चित्र को दर्शाया गया है। मठ के बाहर प्रसाद ग्रहण करने का टेंट भी लगाया गया है। हर जगहों काे सुगंधित फूलों से सुसज्जित किया जा रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …