Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत, एक गंभीर

गाजीपुर: सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत, एक गंभीर

गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी गांव के पास वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर मंगलवार की दोपहर जा रहे डंपर का टायर निकल गया, जिसकी चपेट में दो छात्राएं आ गईं। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है। उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के लालनपुर गांव निवासी दीनदयाल कुशवाहा की बेटी ट्वेंटी कुशवाहा (13) रजादी गांव स्थित बीर एकलव्य स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा थी। स्कूल की छुट्टी होने पर ट्वेंटी अपनी सहपाठी प्रियंका (14) के साथ घर लौट रही थीं।  इसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में लोग दोनों को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने ट्वेंटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रियंका की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। मृतिका दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थी। मां आशा देवी का रो-रोकर बुरा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …