गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल मे अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागी स्कूल के बच्चे रहे। प्रतिभागियों ने नए वर्ष मे लक्ष्य एवं वादे विषय पर शब्द कौशल, वाकपटुता, आत्मविश्वास के साथ बड़े ही रोचक एवं कुशल भाषा शैली मे प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता मे अब्बल रहे प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमे प्रथम स्थान क्लास १०वी की सुचिता यादव, १२वी की अंजली यादव , द्वितीय क्लास १०वी के अनमोल यादव, ११वी की खुशबू यादव को मिला। स्कूल के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, इसकी बौद्धिक विकास ,प्रतिभा एवं कौशल को निखारना एवं अभीष्ट लक्ष्य की प्राप्ति के प्रोत्साहित करना हमारा उद्देश्य है। लालसा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निर्देशक अजय कुमार यादव ने उन सभी अभिभावको, अध्यापकों, अध्यापिकाओं के प्रति गहरी प्रसंशा और कृतज्ञता व्यक्त किए एवं भविष्य के उज्जवलमय की शुभकामनाए दी। इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे गतिविधि प्रभारी, विमल कुशवाहा, रवि कुशवाहा, एस पी पाण्डे एवं गोपाल सेन संचालक कर्ता राजकुमार, अंकित यादव, संतोष यादव उपस्थित रहें।
Home / ग़ाज़ीपुर / लालसा इंटरनेशनल स्कूल मे अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में सुचिता यादव प्रथम, अंजली यादव रही दूसरी स्थान पर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC कैडेट्स ने सीनियर के सम्मान में आयोजित किया समारोह
गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC के कैडेट्स ने महाविद्यालय में अपने सीनियर कैडेट्स के …