Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला पंचायत सदस्‍य कुसुमलता यादव का दावा, अपने क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा कराया विकास कार्य

जिला पंचायत सदस्‍य कुसुमलता यादव का दावा, अपने क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा कराया विकास कार्य

गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्‍य कुसुम लता यादव के प्रतिनिधि मुकेश यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होने बताया कि विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत गाजीपुर, सांसद निधि तथा ब्‍लाक व ग्राम सभा के संसाधनों से धन राशि जुटाकर क्षेत्र में विकास कराया जा रहा है। ग्राम देवरिया, भगीरथपुर, मलसा, चकिया, ढढ़नी रणबीर राय में स्‍ट्रीट लाईट, लगायी गयी इसके अलावा ग्राम सब्‍बलपुर कला में बजरंग बली के मंदिर से देवरिया लिंक रोड पर मिट्टी व खड़जा का कार्य, चकिया में हवलदार यादव के घर से अक्षैवर के खेत तक नाला का निर्माण, ग्राम सभा मलसा में काली माता मंदिर पर नल लगावाया गया, सब्‍बलपुर कला में नवाजु बाबा के धाम पर रैन बसेरा और नल लगावाया गया, ढढ़नी भानमल राय में मुख्‍य नाला का निर्माण, ग्राम सभा चकिया में नंदकिशोर तिवारी के खेत से मनोज गोड़ के घर तक सीसी रोड का कार्य कराया गया। उन्‍होने बताया कि एनएच-29 से सब्‍बलपुर कला, बाड़ा लिंक रोड पर सीता राम के घर से शिवमूरत बिंद के खेत तक खड़जा और मिट्टी का कार्य, ग्राम सभा ढढ़नी रणबीर राय में मुन्‍ना राय के घर से बिंद कुमार राय के खेत तक मिट्टी खड़ंजा का कार्य, ढढ़नी में रामकरन के पुरा से ईजरी शम्‍भू यादव के घ्‍र तक सीसी कार्य, ढढ़नी नगसर रोड से खलीलन चक तक लेपन कार्य, ताड़ीघाट रजवाहा से गरुआ पीच रोड तक लेपन का कार्य, डुहिया पीच रोड से डुहिया गांव तक इंटरलाकिंग का कार्य, गरुआ प्राथमिक विद्यालय से अनिल यादव के घर तक इंटरलाकिंग का कार्य, ग्राम सभा सब्‍बलपुर कला में शंकर जी के मंदिर से गौरीशंकर मेडिकल तक नाला का निर्माण, ग्राम सभा सब्‍बलपुर खुर्द में गंगा राम यादव के मकान से सच्चिदानंद दुबे के घर तक इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया है। मुकेश यादव ने बताया कि क्षेत्र में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …