गाजीपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत महाराजगंज के पास कार व ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमे दो महिलाओं की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले के चोलापुर थाना के गनेशपुर निवासी श्रीवास्तव परिवार अपनी कार यूपी 65 डी 8926 से गोरखपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे तभी उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गयी जिसमे एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दूसरी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक महिलाओं में शशिबाला श्रीवास्तव पति का नाम स्व. दुलारे मोहन श्रीवास्तव निवासी गनेशपुर चोलापुर व निष्ठा श्रीवास्तव 42 वर्ष पति का नाम स्व. आशुतोष श्रीवास्तव निवासी तेवर चोलापुर हैं घायलों में सत्यम 37 वर्ष, दीक्षा श्रीवास्तव 40 वर्ष, अर्पण श्रीवास्तव 17 वर्ष, मन्नू श्रीवास्तव 13 वर्ष हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज गाजीपुर में भर्ती कराया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वात्सल्य चाइल्ड केयर सेंटर सरैया छावनी लाइन गाजीपुर का हुआ भव्य उद्घाटन
गाजीपुर। वात्सल्य चाइल्ड केयर सेंटर सरैया छावनी लाइन का भव्य उद्घाटन रविवार को हुआ। इस …